बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सोमवार को नरेला के भाजपा विधायक व प्रमुख समाजसेवी राजकरण खत्री बागपत में लधवाडी मोड़ पर शिव शंकर कावड़ सेवा समिति बाकनेर स्वतंत्र नगर नरेला द्वारा लगाये कावड़ शिविर में पहुॅंचे। शिविर में पहुॅंचने पर उन्होने कावड़ियों की सेवा में हो रही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कावड़ियों की सेवा की। उन्होने शिविर के शानदार आयोजन के लिए कावड़ शिविर से जुड़े सभी लोगों की जमकर प्रशंसा की। राजकरण खत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है। इसमें भगवान शिव के भक्तों की त्याग, तपस्या, समर्पण और गज़ब की श्रद्धा झलकती है। कांवड़ को कंधे पर रखकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल ले जाना एक शारीरिक और मानसिक समर्पण को दर्शाता है, इसलिए यह एक साधना भी है। यह यात्रा सावन महीने में इसलिए आयोजित होती है, क्योंकि सावन को भगवान शिव का महीना कहा जाता है। उन्होने कावड़ शिविर के संचालन में संचालकों को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजीव खत्री, संदीप खत्री, सुशील बली, भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रधान निवाड़ा, सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम बली, कपिल शर्मा, अरविन्द त्यागी ठेकेदार नेथला, महेन्द्र सिंह, कृष्ण पुत्र राममेहर, प्रियदेव, इंटरनेशनल अवार्डी व महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जगपाल महाराज, रमेश कुमार, डाक्टर नरेन्द्र कुमार मुरथल, गौरव दत्त, निखिल खत्री, सुरेश खत्री, भीम खत्री, आनन्द, विष्णु, महेश, अनिल, राकेश, नीरज नैन सहित सैंकड़ों भोले और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।