Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


वाराणसीः भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन की तैयारी में जुट गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार नरेन्द्र मोदी 13 या 14 मई को वाराणसी संसदीय सीट से पर्चा दाखिल कर सकते हैं। वह नामांकन के लिए 13 मई को बनारस आ सकते हैं। यह संकेत दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने दिए। सूत्रों ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री का रोड शो होगा।

अगले दिन बाबा विश्वनाथ और गंगा से आशीर्वाद लेकर नामांकन करेंगे। वैसे इस संबंध में पार्टी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन नामांकन की तैयारी के तहत अधिवक्ताओं का पैनल विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में जुट गया है।

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: