![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714123828-003f3be8-ca3b-435a-b95b-99c90705db15.jpg)
वाराणसीः भारतीय कुश्ती महासंघ में एथलीट पैनल पर चुनाव भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में गुरूवार को संपन्न हुआ। चुनावी प्रतिक्रिया के बाद नरसिंह यादव को अध्यक्ष और भारतीय रेलवे की अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप की पदक विजेता भारत केसरी हरियाणा केसरी महिला पहलवान निक्की चौधरी को संयोजक के पद पर चुने गया। इस मौक़े पर उपस्थित खेलाड़ियो ने बधाई दी।