Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

वाराणसी     राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, बिहार झारखंड से चलकर आए  निशिकांत राय जी का वाराणसी आगमन पर वाराणसी मंडल, व,  वाराणसी टीम, जौनपुर इकाई की टीम, महामृत्युंजय मंदिर के पास अधिष्ठाता सोनू चौरसिया अपने राम गेस्ट हाउस बैंकट हॉल में पत्रकारों का सम्मान के साथ जगह देते हुए,

 

वाराणसी इकाई के राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला व  जिला मंत्री पवन तुलस्यान  पहुंच कर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद वाराणसी टीम के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष निशिकांत राय जी से शिष्टाचार मुलाकात कर अंगवस्त्र फूलों की माला रुद्राक्ष पहनाकर सम्मान किया गया। 

 

जौनपुर से आए प्रदेश मंत्री सुरेश शर्मा अपने टीम के साथ, निशिकांत राय को अंगवस्त्र पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। इसी के साथ जौनपुर के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शिबू, राजेश गौतम, अनवर हुसैन, मोहम्मद अल्ताफ को अंगवस्त्रं मालाओ के साथ सम्मान किये।

 

इसी कड़ी में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष निशिकांत राय जी ने कहा की 
*जहां सुमति वहां संपत्ति नाना 
जहां कुमति वही विपत निधानां*

 

जब आप लोग भाईचारा प्रेम का संबंध बनाए रखेंगे तो वह दिन दूर नहीं कि पत्रकारों पर कोई उंगली उठाई पत्रकार भारत देश का एक चौथा स्तंभ है, कानून भी है पत्रकारों के कलम से कोर्ट को भी शाक्क्ष मिलता है।

 


और अपनी वक्तव्य में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि यह एक ऐसी प्लेटफॉर्म है जो आप लोग समझोगे तो राष्ट्रीय पत्र का सुरक्षा परिषद दुनिया के हर कोने में अपना ध्वज फहराएगी पत्रकारों की तमाम परेशानियों को देखते हुए राष्ट्रीय पत्रकारिता बिल , आयुष्मान कार्ड, जीवन बीमा और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हम कटिबद्ध हैं,

 

और मैं सभी पत्रकारों से विश्वास के साथ आवाहन करता हूं की सभी आपस में एकता रखिए प्रेम रखिए ताकि देश के कोने-कोने में हर पत्रकार को संदेश मिले की एकता में कितनी पावर है यही बिल पावर आपका कवच है और ढांल भी है,।

 

अपने वक्तब्यो  में संदेश देते हुए सभी पत्रकारों से बात चीत करते हुए बोले की आपके  प्रभारी जगदीश शुक्ला जी के कार्य शैली पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्य शैली का प्रशंसा प्रदेश के ऊपर तक जा रहा है इसी तरह हमारे अंदर ऐसी जिज्ञासा हो कि पूरे टीम की कर शैली पर प्रदेश हो चाहे मंडल आप एक अच्छे कलमकार के नाम से जाने जाएं।

 

और वाराणसी टीम से मैं यही गुजारिश करूंगा की आपस में एकजुट होकर आपस में मीटिंग करें और आपस की बात आपस में समझे सबकी क्रम संख्या सभी जिलों में बनाया गया है आपके प्रभारी हैं अध्यक्ष हैं जिला मंत्री हैं आपस में विचार करके टीम को आगे बढ़ाएं और सभी के साथ मेरा आशीर्वाद प्यार साथ रहेगा। 

 

इस मौके ,पर वाराणसी से जिला मंत्री पवन तुलस्यान जी, जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला, जिला संगठन मंत्री अमर शर्मा उर्फ कप्तान, जिला संगठन मंत्री अनिकेत शर्मा, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मंडल संगठन मंत्री सोनू चौरसिया, पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष विवेक जी, जिला प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार गुप्ता, अन्य पत्रकार उपस्थित रहें।

 

जिला जौनपुर इकाई से प्रदेश मंत्री सुरेश शर्मा, जौनपुर अध्यक्ष तामिर हसन शिबूं, अनवर हुसैन, वाराणसी मंडल अध्यक्ष गौतम, अल्ताफ, सीएन आर्य,रजनिश सिंह, उपस्थित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: