️वाराणसी। काशी विद्यापीठ के कुलपति माननीय प्रो.आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन व राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार गौतम के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हंसराज, कार्यक्रम अधिकारी धनंजय कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शशांक चंदेल की उपस्थिति में सात दिवसीय विशेष शिविर सकुशल संपन्न हुई। आज राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन दिवस के सातवें दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी एटीएस विपिन कुमार राय थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्ति पीठ नगवां वाराणसी के व्यवस्थापक रमाकांत पाठक कर रहे थे, विशिष्ट अतिथि डॉ.जितेंद्र कुमार चौधरी थे। मुख्य अतिथि विपिन कुमार राय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता की सराहना किया, उन्होंने स्वयंसेवकों से राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सहयोग करने की अपील किया, गायत्री शक्तिपीठ भारत के विकास में अपना पूरा योगदान कर रहा है ऐसा मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया, उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को प्रेरित किया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गंगा किनारे संत रविदास घाट की सफाई मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा कार्यक्रम अधिकारीगण के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन धनंजय कुमार शर्मा ने किया, विशेष शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ.शशांक चंदेल ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ.हंसराज ने दिया।गायत्री शक्तिपीठ परिवार के सदस्य वीरेंद्र कुमार ने गायत्री परिवार के विचारों को प्रस्तुत किया ,कार्यक्रम में आशीष मिश्रा, आशीष गिरी, आदित्य कृष्णा, चंद्र कुमार सरोज,अमन सिंह,हरि ओम पांडेय, विनीत कुमार,चिराग त्रिपाठी हर्ष पाण्डेय, अनंत कुमार गौतम,करण प्रजापति, पीयूष कुमार, तनुज, कौतुक पाण्डेय, अमन पाण्डेय, सुधांशु वर्मा, अभिषेक यादव, आयुष सोनकर,ऋतुराज सोनकर, सुजीत पाल सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

