Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा। कस्बा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुक्रवार को राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया।जिसके तहत डीएलएड प्रशिक्षुओं को स्पेस टेक्नोलॉजी एवं इसके प्रयोगों के प्रति जागरुक व प्रेरित करने के उद्देश्य से एनसीईआरटी द्वारा तैयार वीडियो का प्रदर्शन स्मार्ट कक्ष में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की शानदार उपलब्धियों के पीछे वैज्ञानिकों के घोर परिश्रम की सराहना की।

 


उन्होंने वैज्ञानिकों के जीवन से प्रशिक्षुओं को सीख लेने एवं उनका अनुकरण करने पर बल दिया। कुछ डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा अन्तरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर अपने विचार साझा किए गए।

डायट प्रवक्ता डॉ० जितेन्द्र सिंह द्वारा अन्तरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां,राष्ट्रीय अन्तरिक्ष नीति, बाह्य अन्तरिक्ष संधि, इनसेट व आईआरएस प्रणाली, चन्द्रयान व उसके घटक पर पीपीटी आधारित प्रेजेंटेशन दिया गया और बताया गया

 

कि भारतीय अंतरिक्ष नीति व उपग्रह प्रक्षेपण का प्रमुख उद्देश्य शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, मानव कल्याण की विचारधारा पर आधारित रहा है। इस दौरान प्रवीण कुमार राय,हरिवंश यादव एवं समस्त डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी


 
 

इस खबर को शेयर करें: