चन्दौली तारा जीवनपुर। क्षेत्र के मनोज गुप्ता बने राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय तेली महा संगठन की एक बैठक मंगलवार अपराह्न अलीनगर निवासी समाजिक चिंतक एवं व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई।
जिसमें संगठन के युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गुप्ता एव प्रदेश शंकर मोड़ चन्दौली निवासी उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता की उपस्थिति में संगठन के विस्तार व विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। तत्पश्चात संगठन का विस्तार करने के उद्देश्य से पंडित दीनदायल नगर निवासी मनोज गुप्ता कपड़ा व्यवसायी मंजू ड्रेसेज को सर्व सम्मति से संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर जिले में संगठन के विस्तार व समाज के विकास हेतु कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी गई।
इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेवारी दी गई है उसका उसका जी जान लगाकर निर्वहन करूंगा तथा सदस्यता अभियान चलाकर जिले भर में संगठन एवं समाज को मजबूत करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा राजनैतिक, आर्थिक, शिक्षा क्षेत्र में अभी तक काफी पीछे चल रहे तेली समाज को एक माला में पिरोकर आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
बैठक में आनन्द गुप्ता, राम भरोस गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रभु नाथ गुप्ता, सभासद शैलेन्द्र गुप्ता समेत तेली समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, तथा पूर्व नगर उपाध्यक्ष संचालन मनीष गुप्ता धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक राजेश गुप्ता ने किया।