![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653911328-WhatsApp Image 2022-05-30 at 4.23.29 PM.jpeg)
मुम्बईः सामाजिक संस्था नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ की ओर से अँधेरी पूर्व आर. के. सिंह मार्ग स्थिति कार्यालय परिसर में संस्था अध्यक्ष टी. एन. दुबे के देख-रेख में कार्यक्रम आयोजन कर दिव्यांजनों को थर्मस थर्मस बोतल और जरूरत के सामानों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के/प विभाग के पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सुधा सिंह, सद्गुरु फाउंडेशन के चेयरमैन गणेश अग्रवाल , ब्राह्मण कल्याण परिषद महामंत्री देवेन्द्र तिवारी, एड अशोक मिश्रा, रोमा सिन्हा, लता जोशी ,उपस्थित थे, प्रमुख सहयोगी कामगार नेता विकास तिवारी, प्रशांत चारी , संतोष कुमार दुबे, मदन सितप, मीना पाटेकर, शंकर मिश्रा, राम ठाकुर, पंकज मिश्रा, और पवन कुमार दुबे उपस्थित थे.
रिपोर्ट- समीर