![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714892199-whatsapp_image_2024-05-04_at_11.51.39_pm_(1).jpg)
मां गंगा की स्वच्छता से प्रेरित हुए नव सृजन फाउंडेशन संस्था के निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले नन्हें स्नेही बच्चे, शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से शिक्षित करने की श्रेणी में अक्सर संस्था की अध्यक्ष प्रीति
जायसवाल द्वारा पर्यावरण और मां गंगा की स्वच्छता से प्रेरित करने की दिशा में संस्था पर नमामि गंगे संयोजक राजेश शुक्ला का नव सृजन फाउंडेशन संस्था के कार्यालय पर आगमन हुआ