Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः अवध विश्वविद्यालय राममनोहर लोहिया प्रांगण में आयोजित विविध कार्यक्रमों के साथ एलुमिनी 02 का कार्यक्रम मां सरस्वती जी की वंदना द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यकम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकम आयोजक मंडल के सदस्य प्रदीप पटेल ने बताया कि नवोदय गीत,स्वागत गीत के पश्चात डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा पुरातन छात्र अयोध्या ने स्वागत संदेश पढ़ा नवोदय अयोध्या के छात्र, छात्राओं  ने  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ उपस्थित महानभावो को मंतमुग्ध करने का कार्य किया.

पटेल जी ने बताया  इस एलुमिनी मीट में लगभग 3000 लोग पुरातन छात्र,विभिन्न जिलों के प्रिसिपल, शिक्षिक गण,भारत सरकार के निर्देशानुसार डिप्टी कमिश्नर नवोदय विद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित हुए विभिन्न जनपदों से आए नवोदय के प्राचार्यों  ,शिक्षकों व पुरातन छात्रों ने सभी को संबोधित किया, कार्यक्रम के  संयोजक डॉक्टर राम चंद्र ने बताया की नवोदय एलुमिनी 2.0 कराने का उद्देश्य पुरातन छात्रों के मध्य  संवाद स्थापित करते हुए उनके मध्य आपसी सामंजस्य बनाना तथा ऐसे पुरातन छात्र जो व्यवसाय में सफल हो गए उनके माध्यम से नवोदयन के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना व लोगो की मदद करना ,रोजगार एप लांच किया गया।

कार्यक्रम में अयोध्या मंडल आयोजन समिति में शामिल मुकेश प्रताप सिंह,महेश त्रिपाठी,राज बहादुर निषाद,प्रदीप पटेल,कार्यक्रम के आईटी प्रभारी  तथा मीडिया प्रभारी धर्मपाल पाण्डेय,वीर सिंह,अमुकेश्वर ,अखंड प्रताप ,प्रज्ञा पांडेय,सदक हुसैन,अर्चना द्विवेदी, रोहित मिश्र व अन्य साथियों ने कार्यक्रम को सकुशल संपन्न किया जिसमे पुरातन छात्र,शिक्षक सम्मान पाकर भावविभोर हो गए ,आगामी एलुमनी मीट को आयोजित करने के लिए मेरठ मंडल को बैटर्न प्रदान किया गया ।


रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: