
सकलडीहा।इंटर कालेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर 91 बटालियन के निर्देशन मे बुधवार को नशा मुक्ति ड्रग्स उन्मूलन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लोगो को जागरूक किया और नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया।
इसके साथ ही गोष्ठी में लोगो ने शपथ लेते हुए नशा न करते हुए अन्य लोगो को भी नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करने की बात कही गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय ने कहा कि नशा से व्यक्ति परिवार समाज बिखर रहा है।इसके साथ ही नशा के चलते गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे है।
इसलिए आज आप कैडेट की जिम्मेदारी ज्यादा है की खुद नशा से दूर रहते हुए।लोगो को ड्रग्स से दूर रहने के लिए।प्रेरित करे।जिससे हमारा परिवार समाज स्वस्थ,समृद्ध और मजबूत रहे।
इस अवसर पर एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कैडेट को शपथ दिलाकर ड्रग्स से दूर रहने के लिए प्रेरित किया कैडेट के द्वारा बैनर पोस्टर हाथ में लेकर रैली निकाली गई। इस अवसर अभिषेक,अंकुर,सत्यभामा आंचल,प्रीति,आकांक्षा अन्य कैडेट उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर सत्य मूर्ति ओझा ने किया,
रिपोर्ट अलीम हाशमी