![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724314581-whatsapp_image_2024-08-21_at_10.30.24_pm.jpg)
सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड में बरसात का पानी महीनों से भरा है। जिसके कारण सकलडीहा इंटर कालेज की एनसीसी भर्ती की खुली परीक्षा गुरूवार को सुबह 7 बजे से चंदौली पॉलिटेक्निक में कराया जायेगा।
इसको लेकर कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा ने सूचना जारी करते हुए परीक्षार्थियों को समय से पहुंचने का अपील किया है।
सकलडीहा इंटर कालेज सकलडीहा के छात्र छात्राओं की एनसीसी भर्ती परीक्षा 2024 खुली भर्ती चंदौली पोलिटेक्निक महाविद्यालय के खेल ग्राउंड पर सुबह 7 बजे से होगी ।
भर्ती के दौरान दौड़, पूसप, सीटप एवम लिखित परीक्षा होगी । एनसीसी की भर्ती 91बटालियन के समादेस अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा के निर्देशन में होगा।
इस बाबत कैप्टन एनसीसी सत्य मूर्ति ओझा ने बताया कि सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड में पानी भरा होने के कारण परीक्षा चंदौली पॉलिटेक्निक के खेल ग्राउंड पर सुबह सात बजे से हेागा। भर्ती परीक्षा को लेकर सूचना जारी कर दिया गया गया।
रिपोर्ट अलीम हाशमी