![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717652680-whatsapp_image_2024-06-05_at_8.37.24_pm.jpg)
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि PM मोदी के आवास पर जारी NDA की बैठक के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है।
बैठक के लिए NDA में शामिल सभी दलों के नेता PM आवास में पहुंच चुके हैं।
बैठक में PM मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी शामिल हैं।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366