Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी के बचाव कर्मियों द्वारा “फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0” का आयोजन “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” थीम के साथ किया गया। “फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0” एनडीआरएफ परिसर, मकबूल आलम मार्ग, चौकाघाट से पुलिस लाईन चौराहा तक किया गया। श्री प्रेम कुमार पासवान, उप कमांडेंट के नेतृत्व में अधिकारियों व जवानों ने 03 किलोमीटर के इस फ्रीडम रन में उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने बताया कि “फिट इंडिया मूवमेंट” एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में खेल और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारत को एक महान राष्ट्र बनाने के लिए स्वस्थ मानव संसाधन का निर्माण ही एकमात्र रास्ता है। स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज के निर्माण से ही यह संभव है। एनडीआरएफ बचवाकर्मियों द्वारा आगे भी इस प्रकार का कार्यक्रम जारी रहेगा।

 

इस खबर को शेयर करें: