Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को पुलिस कर्मियों को कई सौगातें दीं। उन्होंने वर्दी भत्ता 70 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की। इससे करीब चार लाख पुलिस कर्मी लाभान्वित होंगे। वहीं, सीएम ने बैरक में रहने वाले एक लाख सिपाहियों के पुलिस एकोमोडेशन भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की।


मुख्यमंत्री ने इसके साथ बहुमंजिला आवास,प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1380 करोड़ का कॉरपस फंड बनाने की भी घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पुलिस बल पर आने वाले खर्च पर प्रस्तावित शुल्क लगाने की स्वीकृति दी। यह खर्च डीजीपी के अधीन रहेगा। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेने वाले खिलाड़ी पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग, आहार और अन्य मदों के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ बढ़ाने की सीएम ने घोषणा की।

इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ वहन करेगी। इन घोषणाओं से पहले मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली। सीएम ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्हें शोक पुस्तिका सौंपी गई।

इस खबर को शेयर करें: