Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आगामी 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वाराणसी में कुल 131 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को  परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय किसी तरह के अनुचित साधन प्रयोग/तलाशी की व्यवस्था, परीक्षा के दौरान सतर्क पर्यवेक्षण कराने आदि की चाक चौबंद व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतें।


      पुलिस लाइन स्थित टिन शेड सभागार में आयोजित तैयारी बैठक के अन्तर्गत परीक्षा के नकल विहीन एवं सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी सम्बन्धित शिक्षा व पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। 


     जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने की फुल प्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी अपने अधीनस्थों के भरोसे न रहें अपनी ड्यूटी/जिम्मेदारी का निर्वहन स्वयं करें। 


     संयुक्त पुलिस आयुक्त के एजिल रसन द्वारा भी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के पूर्व तैयारियों एवं परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी। एडीएम सिटी आलोक वर्मा द्वारा परीक्षा संचालन की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, समस्त डीसीपी, एसीपी सहित शिक्षा विभाग के सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: