Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, कस्बा स्थित सधन तिराहा कैंप कार्यालय पर रविवार को हाजी जोखू सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न दल के आये नेताओं को संगठन की मजबूती और विधान सभा चुनाव में लामबंद होने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संविधान की दुहाई देने वाले जनप्रतनिधियों की जिम्मेदारी पर चर्चा किया।

 

 

वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं को बहुत सारे आश्वासन देते है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा शुरू कर देते है। जो संविधान की रक्षा और सर्व समाज की बात करते है। अपने सारे वादे भूल जाते है। ऐसे लोगों से सावधान होकर एकजुट होने की जरूरत है।

 

आने वाले विधान सभा चुनाव में ऐसे लोगों को करारा जबाब देने की जरूरत है। वही हाजी जेाखू सिद्दीकी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने पर कोई भी संगठन कमजोर हो जाता है। हर कार्यकर्ता एक मजबूत नींव खड़ा करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिदास यादव, लालता यादव, इन्द्रजीत शर्मा, कयामुद्दीन, रमेश राय आदि वक्ताओं ने संविधान की दुहाई देने वाले पिछड़े दलित और अल्प संख्यकों को गुमराह कर रहे है। जिसका करारा जबाब विधान सभा चुनाव में दिया जायेगा।

 

अंत में विभिन्न संगठन और दल से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नसीम शाह, केशव राजभर, बृजमोहन मौर्या,श्याम नारायण यादव, चन्द्रमा यादव, बाबूजान,यासीन शाह, अनवर अली,सरवन, बेचू अंसारी सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

इस खबर को शेयर करें: