Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

वाराणसी   जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की। डीएम ने सेवापुरी बीडीओ को चार्जशीट जारी करने और एडीओ पंचायत को निलंबित करने का निर्देश दिया।

 


कलक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतें शासन स्तर तक ट्रैक होती हैं, ऐसे में लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना मौके पर गए समाधान रिपोर्ट भेजने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी।

 


डीएम ने ब्लॉक विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि छुट्टा गोवंश सड़कों पर न दिखें, उन्हें गोआश्रय स्थलों में भेजा जाए। साथ ही जीरो पॉवर्टी में चिह्नित पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने और मनरेगा के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।

 


बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे।

 

 

इस खबर को शेयर करें: