Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोही- कोतवाली भदोही अंतर्गत ग्राम नेवादा कला के चंदूलाल शर्मा पुत्र स्व मोरू राम की 19 वर्षीय पुत्री नेहा शर्मा की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे गांव व क्षेत्र में पसरा सन्नाटा। परिजनों ने लगाया गांव के आशीष पुत्र प्रकाश उमर पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप।


चंदूलाल का कहना है कि आशीष की नजर काफी दिनों से हमारी बेटी नेहा शर्मा पर थी 25/ 10/ 2023 को दोपहर 1:00 बजे घर से बाहर शौच को गई नेहा शर्मा को आशीष ने जबरदस्ती डरा धमका कर मोटरसाइकिल पर बिठाकर कहीं ले गया।

इसकी शिकायत करने जब हम लोग आशीष के पिता प्रकाश उमर से करने पहुंचे तो उन्होंने हम सबको गाली गलौज देते हुए कहा कि हमारा बेटा तुम्हारी बेटी को उठा ले गया है तुम्हें जो कुछ भी करना है जाकर करो और हमारे घर से चले जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर भगा दिया। तब हमने थाने जाकर तहरीर दी दूसरे दिन 26/10/2023 को दोपहर में गांव के ही तालाब में नेहा शर्मा की लाश उतराती दिखाई तो गांव में हंगामा मच गया, हम लोगों ने जाकर देखा तो हमारी बेटी नेहा ही थी। कोतवाली भदोही ने पंचनामा करवाकर लाश को पोस्टमार्टम करवाया और आईपीसी की धारा 366 व 506 के दो धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच कर रही है।


यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले भर में आज की तरह फैल गई इस खबर का स्वतः संज्ञान लेते हुए भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति जनपद भदोही के जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने एक पैनल के माध्यम से घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए राजेश शर्मा प्रधान जिला महामंत्री भदोही के नेतृत्व में पांच लोगों को भेजकर मामले की सच्चाई जानन चाहा, जिसमें विशाल शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, राम नारायण शर्मा तहसील अध्यक्ष सदर भदोही, एडवोकेट रवि शर्मा, डॉ रविंश शर्मा, दयाशंकर शर्मा, लल्ले शर्मा आदि ने जाकर परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की और कोतवाल भदोही से बातचीत की। कोतवाल भदोंही ने बहुत ही जल्द मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल के अंदर भेजने की बात का अस्वाशन दिया। जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि इस प्रकरण में जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी न हुई तो हमारा संगठन जिला मुख्यालय पर एसपी साहब के कार्यालय पर एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। किसी भी हालत में अपराधी बक्से नहीं जाएंगे, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना ही संगठन का मकसद है।

रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा

इस खबर को शेयर करें: