Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

इंदौर: 22 साल का शुभम सिंह दिल दे बैठा था मामी को, मामी के प्यार में सगे भांजे ने ही मारा अपने मामा को, मामी और भांजे ने ही तकिए से मुंह दबाकर की बेरहमी से हत्या मामा की.........

मामी से आशिकी में मामा का कत्ल। मामी और भांजे ने मिलकर तकिये से मुंह दबाकर हत्या की और लाश को नाले के किनारे फेंक दिया। नाले के किनारे जब लाश मिली तो ऐसा लगा रहा था कि किसी हादसे में उस शख्स की मौत हुई है। लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी तब पता चला कि ये सामान्य एक्सिडेंटल मौत नहीं बल्कि ये हत्या की साजिश है। फिर मरने वाले युवक के बच्चे के बयान और कुछ वीडियो कॉल्स से पुलिस को अहम सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भांजे और उसके प्यार में पागल मामी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में भांजे के कुछ दोस्तों ने भी मदद की थी। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरी घटना मध्य प्रदेश के इंदौर से है।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: