लखनऊः UP के हमीरपुर जिले में एक कपल की प्रेम कहानी चर्चा में है। कपल रिश्ते में बुआ-भतीजा हैं, जबकि प्रेमिका नाबालिग है और वह अपने प्रेमी अजय निषाद की बुआ लगती है। लेकिन बीते दिन भतीजा अजय (19) अपनी नाबालिग बुआ को लेकर फरार हो गया। इसको लेकर पीड़ित परिजनों ने भतीजे पर किडनैपिंग का आरोप लगाया है