कौशांबी जनपद के बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। पिछले दिनों की अपेक्षा सोमवार को बच्चे भी अधिक संख्या में विद्यालयों में उपस्थित थे निपुण असेसमेंट टेस्ट नैट परीक्षा का अवसर था सोमवार को कक्षा 1,2,3 के छात्रों ने नैट परीक्षा छात्रों की परीक्षा का समय 9:30 से 11:30 तक दो घण्टे तक रही छात्रों का आकलन अध्यापक ओएमआर शीट में कर रहे थे
।परीक्षा को शुचिता पुर्ण सम्पन्न कराने के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त किए थे। जिन्होंने स्कूलों में हो रही परीक्षा का अवलोकन तथा निरीक्षण किया।
इसी क्रम में डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने नेवादा ब्लॉक के कौड़िया व चायल ब्लॉक के रोहानी विद्यालय में निरीक्षण किया और परीक्षा में आए प्रश्नों के उत्तर भी पूछकर हकीकत से रूबरू हुई। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से ओ एम आर स्कैनिंग के बारे में जानकारी पूछ कर संतोष जाहिर किया जनपद के एसआरजी ओम प्रकाश सिंह ने प्राथमिक विद्यालय दरियापुर मझियावां,चक चमरूपुर अशोकपुर,आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया।
डाइट मेंटर देवेंद्र मिश्रा ने हिसामपुर परसखी व सुखउ का पूरा विद्यालय का निरीक्षण किया। डायट प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के बाद शिक्षकों द्वारा ओएमआर शीट की स्कैनिंग परख एप्प से सफलता पूर्वक की गई। हालांकि अध्यापकों को डेटा सिंक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को कक्षा चार से कक्षा आठ तक के बच्चों का नेट परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे मध्य किया जाएगा।