Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी कमिश्नरेट में यातायात व्यवस्था सुधार और त्योहारों को देखते हुए नई सर्किल लंका का सृजन किया गया। वहीं, यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के लिए 11 टीआई और टीएसआई के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी किया गया।

डीसीपी हृदेश कुमार के अनुसार राजातालाब सर्किल के टीआई अरुण कुमार तिवारी को लंका सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोतवाली से टीआई कृष्ण प्रताप यादव को रामनगर, कैंट से टीआई अनुराग त्यागी को दशाश्वमेध, रामनगर से टीआई सुनील कुमार सिंहाल को रोहनिया, चेतगंज सर्किल के टीआई धनंजय प्रताप को कोतवाली, सारनाथ से पंकज तिवारी को कैंट,

टीआई मो आसिफ सिद्धकी को मंडुवाडीह से चेतगंज और टीआई नंद किशोर सिंह को भेलूपुर और टीआई अमित कुमार सिंह को दशाश्वमेध से सारनाथ और जितेंद्र यादव को भेलपुर से मंडुवाडीह और

टीआई इंद्रभान सिंह को यातायात पुलिस लाइन से राजातालाब भेजा गया।

इस खबर को शेयर करें: