Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर विंध्याचल मंडल के नवनियुक्त मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज आयुक्त कार्यालय पहंुचकर पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने से पहले मण्डलायुक्त ने 10 जनवरी 2025 सांयकाल विंध्याचल धाम पहुंचकर माता विंध्यवासिनी का विधि विधान के साथ दर्शन-पूजन किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त को गार्ड आफ आॅनर दिया गया। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा उसको लेकर तैयारी की जा रही है जिसमें होल्डिंग एरिया के अतिरिक्त घाटों की साफ सफाई, पानी के अंदर बैरीकेटिंग व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से भी वार्ता की गई उनके द्वारा बताया गया कि महाकुंभ मेला की तैयारी के दृष्टिगत फील्ड में भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हमारी प्राथमिकता शासन की नीतियां तहत जीरो पावर्टी एक ऐसी योजना है जिसे प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदियत्नाथ जी ने पहली बार लान्च किया है इसमें हर गांव के ऐसे गरीब व्यक्ति हैं, कम से कम ऐसे 25 लोगों को लाभान्वित किया जाना है जिससे कि उन्हें गरीबी से उभारा जा सके इसके लिए उन्हें योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है या नहीं मिल पा रहा है इसे धरातल पर उतरने के लिए गंभीरता के साथ कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री का भी कार्य चल रहा है किसानों के डाटा को डेटाइज किया जा रहा है तथा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य हमारे मंडल में अच्छा हो और गति के साथ कार्य कराया जाएगा। प्रधानमंत्री सोलर ऊर्जा योजना के तहत रिव्यू कर इसको भी अधिकांश लोगों को लाभान्वित कराया जाएगा ताकि उनके बिजली पर खर्च होने वाले पैसों की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं उसको धरातल पर कैसे उतारा जाए और लाभार्थियों को उसका लाभ मिल सके इसके लिए इसके लिए कठिन परिश्रम करते हुए आगे ले जाएंगे। तदुपरान्त मण्डलायुक्त के द्वारा आयुक्त कार्यालय में मण्डलीय अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त करने के उपरान्त कार्यालय का भ्रमण कर पटलवार अधिकारियों-कर्मचारियों से उनके द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त न्यायिक आशीष मिश्रा, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर शक्ति प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेनद्र कुमार, उप आबकारी आयुक्त श्रीराम पाण्डेय, अपर निदेश स्वास्थ्य, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, संयुक्त निदेशक कृषि सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

इस खबर को शेयर करें: