वाराणसी- बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से पुणे और चेन्नई के लिये दो नई फ्लाइट 30 मार्च से शुरू हो रही है। इससे यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। पुणे के लिए स्पाइसजेट और चेन्नई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवा शुरू कर रहा है। दोनों विमानन कंपनियों ने शेड्यूल जारी कर दिया है। अभी इंडिगो की ओर से दोनों शहरों के लिए विमान सेवाएं संचालित की जा रही हैं।
स्पाइसजेट का विमान दोपहर 12.10 बजे पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 2.30 बजे में वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां से तीन बजे उड़ान भरेगा और 4.55 बजे पुणे एयरपोर्ट पहुंचेगा। पुणे का शुरुआती किराया लगभग 5700- 6000 रुपए होगा। वहीं एयरइंडिया एक्सप्रेस का विमान चेन्नई एयरपोर्ट से दोपहर दो बजे उड़ान भरेगा और 4.40 पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। यही विमान वाराणसी एयरपोर्ट से 5.10 बजे उड़ान भरकर रात 7.55 पर चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसका कियारा 6-7 हजार के बीच होगा। एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि विमान का किया फ्लैक्सी होता है। बुकिंग के अनुसार बदलता रहता है। वाराणसी एयरपोर्ट से प्रतिदिन 82-88 विमानों से 15-16 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है।

