![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714202336-52ef8f21-54e8-4324-9449-95b03500e6e0.jpg)
मुज़फ्फरनगरः मेडिकल कॉलेज मे MBBS की छात्रा कृतिका चौहान की मौत सामान्य नहीं थी. उसकी हत्या उसी के दोस्त मुज़फ्फरनगर के शाहपुर निवासी कुणाल सैनी ने की थी। उसके खिलाफ FIR मे यह खुलासा हुआ है। इस मामले मे मेडिकल कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन, वार्डन और सुरक्षा मे तैनात कर्मचारियों को भी लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुए नामज़द कराया है।
ॉ