चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में नये शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। सत्रारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल महाविद्यालय परिसर में दिव्य पूजन-पाठ के साथ किया गया। पूजन कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। पूजन-पाठ का आयोजन महाविद्यालय के शैक्षिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया। मंत्रोच्चारण और वैदिक विधि के अनुसार पूजन सम्पन्न किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। पूजन उपरांत समस्त उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। पूजन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार पांडेय जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन के माध्यम से समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने छात्रों को शिक्षण सत्र की सफल शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन, नियमितता एवं नैतिकता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम है, और महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों के आशीर्वचन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में उल्लास और नई ऊर्जा का संचार स्पष्ट रूप से देखने को मिला। इस शुभारंभ कार्यक्रम के साथ महाविद्यालय में नवीन सत्र की औपचारिक शुरुआत हो गई तथा शिक्षण गतिविधियाँ सुचारू रूप से आरंभ हो गई हैं।दिनांक १८ जुलाई से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश होगा मेरिट लिस्ट कॉलेज में चस्पा कर दी गई है
रिपोर्ट अलीम हाशमी