Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 नवसंवत्सर हिन्दुओं की सनातनियों की नई साल  के प्रथम दिन नौ दुर्गाओं के सानिध्य में अखंड भारत हिन्दू महासंघ ने आगरा में ध्वजा पताका लहराकर माहौल को भगवामय बना दिया आज अंखड भारत हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर के मार्गदर्शन में अर्जुन ग्रिज प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में  शाहगंज रुई की मंडी  शाहगंज बाजार साकेत कालोनी भोगीपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में नवसंवत्सर का कार्यक्रम सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बडे ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया. 

जनजागरण करते हुए जलूस के रूप में निकले कार्यक्रम के मध्य कार्यकर्ताओं की अलग अलग टोलियों के सदस्यों ने सार्वजनिक रूप से बाजार के व्यापारियों के चंदन तिलक कर सनातन संस्कृति अपनाने तथा स्वदेशी नवसंवत्सर जो हिन्दुओं के मान बिन्दुओं तथा स्वाभाविक का घोतक से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने शाहगंज चौराहा पर हनुमान चालीसा के पाठ जाप एक स्वर में गाया. देखते ही देखते शाहगंज बाजार के व्यापारियों ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम में रहे.

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर ने सम्बोधित कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए नवसंवत्सर हिंदुओं के नये वर्ष का महत्व बताते हुए कहा इन सभी महापुरुषों से हमारे हिंदू धर्म सनातन संस्कृति को बचाया हमें इन सभी से प्रेरणा लेकर विश्व कल्याण की बात करनी चाहिए अखंड भारत हिन्दू महासंघ के नवसंवत्सर पर सप्ताह भर  रचानात्मक सांस्कृतिक एवं सनातन प्रचार प्रसार के लिए हिंदुओं में जनजागरण कार्यक्रम चलते रहेंगे.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय ,  राजेश जैन , दिनेश लाल कुशवाह  राजपाल प्रजापति , किशन पहलवान , पंकज राजौरिया ,अरुण वाल्मीकि , अनिल पचौरी  गीता सिंह , प्रमोद चौधरी  दिनेश गोयल विजेन्द्र ब्रहेन ब्रजमोहन पर भूपेंद्र राजौरिया जितेन्द्र सक्सेना विशाल कोटिया नितिन कुलश्रेष्ठ प्रकाश जाटव रहे

रिपोर्ट- अखिलेश यादव 

इस खबर को शेयर करें: