Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली धानापुर। ब्लॉक मुख्यालय के समीप 
बम्हनियाव ग्राम सभा में मुख्यमार्ग पर बनी नवनिर्मित नाली और इंटरलॉकिंग  पहली बारिश में ही रास्ता हुआ जलमग्न। जिसमें रास्ते मे मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालूओं को गंदे पानीयों के बीच से गुजरना पड़ रहा है।

 

यह मामला बम्हनियाँव गांव के काली माता मंदिर के मुख्य मार्ग का है। जो 2024 के मई जून में नई नाली और इंटरलॉकिंग ग्राम पंचायत निधि से हुआ था। निर्माण ग्रामीणों से पूछने पर पता चला है

 

नाली निर्माण में पूर्ण रूप से मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है। जिसमे अधिकारियों की मिली भगत शामिल है। जिला प्रशासन को जल्द जल्द इस समस्या का निदान हो सके जिससे ग्रामीणों, बच्चों, स्कूल जाने वाले छात्रों को इस समस्या से निजात मिल सके।  

 

   
ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 4
जुम्मन अली , भगवान दास मौर्य ,  भागवत मौर्य , भोला मौर्य , जगरोपन पाल ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 4 ,साजन , क्यामुद्दीन , सरफुद्दीन , सहाबुद्दीन , चंद्रमा मौर्य , निजामुद्दीन , समसुद्दीन , कमरुद्दीन , पूजन पाल , राजेश पाल , बबलू पाल , हजूरी ( रोजन) अन्य ग्रामीण मौके पर

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: