![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730893086-whatsapp_image_2024-11-06_at_4.04.30_pm.jpg)
गोपीगंज के रामपुर गंगा घाट पर सुंदरीकरण के लिए अठारह लाख रुपए की लागत से बनाए गए सीढ़ियों का लोकार्पण पूर्व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रभावती देवी गुप्ता ने कियाl इस मौके पर पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष आशा राम गुप्त व प्रह्लाद दास गुप्त के साथ परिवार लोग मौजूद रहेl
रामपुर गंगा घाट पर सौन्दर्यीय करण सीढ़ियो का विस्तार कराने के लिए लगभग 18 लाख रुपए की लागत से सीढ़ी का निर्माण कराया गया थाl छठ माता के पूजन के पूर्व संध्या पर बुधवार को परिवार सहित रामपुर गंगा घाट पर पहुंच कर
मां गंगा का पूजन करने के साथ ही नव निर्मित सीढ़ी का लोकार्पण किया गयाl इस मौके पर शोभनाथ गुप्त, बृजेश गुप्त,संतोष गुप्त,संजय गुप्त,संजीव गुप्त,राकेश गुप्त,महेश गुप्त,ज्ञानेश्वर अग्रवाल,शिव शंकर गुप्ता,राम कृष्ण खट्टू,वीरेंद्र पांडेय,मोहित गुप्त,गुलाब तिवारी,गुड्डू चौधरी ,प्रभात जायसवाल, प्रणव विश्वास,धर्मेद्र चौहान व अन्य लोग मौजूदl