![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735814417-whatsapp_image_2025-01-02_at_6.59.52_am.jpg)
चंदौली ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल के आवास पर बुधवार को चहनिया, बलुआ भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाह,नन्द गोपाल राजभर व डेलीगेट संकठा राजभर व धनश्याम तिवारी का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा के नीतियों को और आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव इमानदारी पूर्वक प्रयास करुंगा।
वहीं ब्लाक प्रमुख ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में विकास खंड चहनिया में संगठन और मजबूत होगा आगामी आने वाले चुनाव कि तैयारीयां में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जायेगा।
इस पूर्व जिलाध्यक्ष शर्वेश कुशवाह दौरान राजेन्द्र पांडेय, जयश्याम त्रिपाठी, विवेक यादव, रविकांत चौहान,चंदन जयसवाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।