![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717660729-whatsapp_image_2024-06-05_at_10.33.37_pm.jpg)
चंदौली नवनियुक्त सांसद व पूर्व मंत्री बिरेन्द्र सिंह मंगलवार की रात को रामगढ़ स्थित मठ में पहुचकर बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन
किया । मंगलवार को चुनाव जीतने व घोषणा पत्र मिलने के बाद सर्वप्रथम वे बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया ।
मंगलवार को दिन भर चले काउंटिंग के बाद शाम को नतीजा आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में जोश दिखने को मिला । निर्वाचन अधिकारी
/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से नव नियुक्त सांसद बिरेन्द्र सिंह को प्रमाण पत्र मिलने के बाद देर शाम को जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं
ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया । रात्रि में वे विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के साथ रामगढ़ स्थित बाबा मठ में विधिवत पूजन अर्चन
किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी । जिस तरह से यहां की जनता ने हमे चुना है उनके
हर दुख सुख में शामिल रहूंगा इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव,विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव,धनंजय सिंह,राजीव सिंह
मुन्ना,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,सुरेंद्र मौर्य,तूफानी यादव,प्यारे पासवान,यशवंत मौर्य,धर्मेंद्र यादव,प्रमोद यादव,फजल,ओमप्रकाश, फखरुद्दीन आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366