Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

कानपुर में पति-पत्नी ने एक फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया है। मोहल्लेवालों बताया कि आज दोनों मूवी देखने की बात कहकर गए थे। इसके बाद शाम को घर लौटे। फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद मोहल्लेवालों ने देखा कि दोनों चौखट पर फंदे से लटके थे।


इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे और आसपास के इलाके को सील कर दिया। दोनों लाशों को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 3 महीने पहले की दोनों की शादी हुई थी।


सुसाइड क्यों किया है अभी तक ये साफ नहीं हो सका है। पुलिस मोहल्लेवालों और पति-पत्नी के घरवालों से संपर्क कर करने की कोशिश कर रही है। मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके का है।

इस खबर को शेयर करें: