
हरदोई ( उत्तरप्रदेश) हरदोई जिले में एक नव विवाहिता डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में मौत हो गई। अभी 2 मार्च को ही उसकी शादी हुई थी और कल उसकी चौथी हुई थी विदाई के बाद वह ससुराल पहुंची थी । मृतक बीएएमएस डॉक्टर है जबकि पति कारोबारी है । दोनों में काफी लंबे समय से प्रेम संबंध भी थे जिसके बाद दोनों की पांच रोज पहले ही शादी हुई थी।
मृतक की सास बाराबंकी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है मृतक के परिवार वालों ने बहू की इंस्पेक्टर सास और ननद पर पूरे मामले में आशंका जाहिर की है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पैनल से पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए हैं पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई के कोतवाली शहर इलाके के सिविल लाईन के रहने वाले अंकित बाजपेई की शादी 2 मार्च को डॉक्टर अजीता सिंह से हुई थी । अजीता बीएएमएस डॉक्टर है और लखनऊ में हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर पर प्रैक्टिस करती करती थी जबकि पति कारोबारी है। दोनों के बीच में काफी लंबे समय से प्रेम संबंध था जिसके बाद 2 मार्च को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दोनों की शादी हुई थी। अंकित वाजपेई की मां किरण बाजपेई बाराबंकी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है जबकि अजीता के पिता भी कारोबारी हैं और उसके बाबा हरदोई की तत्कालीन शाहाबाद लोकसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं ।
अजीता की उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की ख़बर से सभी सन्न रह गए , अभी उसके हाथ और पैरों की शादी की मेहंदी भी नहीं छूटी थी। अजीता चौथी में विदा होकर अपने मायके गयी थी जहाँ से अगले ही दिन उसकी सास ने उसे ससुराल बुला लिया था। ससुराल वालों की के मुताबिक वह सुबह बाथरूम में नहाने गई थी जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई । दरवाजा अंदर से बंद था जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो घर वालों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो परिवार के लोग उसकी डेड बॉडी को फिर घर ले आए और लड़की वालों मृतक के परिजनों को सूचना दी । सूचना पाकर मृतक के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी गई परिवार वालों का आरोप है कि पूरे मामले में मृतक की सास ने पहले बताया की करंट लगने से मौत हुई है उसके बाद गैस गीजर की वजह से दम घुटने से मौत की बात लड़की पक्ष के लोगो को बतायी। मृतक की सास के इन बातो के बाद लड़की पक्ष के लोगो ने मृतक की सास और ननद पर कोई अनहोनी करने की शंका जाहिर की है
घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसने घटनास्थल से तमाम साक्ष्य एकत्र किए हैं पुलिस के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और डॉक्टर के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी ।