
बता दें कि समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अन्न दाता मंच द्वारा उठाए गए जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों में घोर लापरवाही की खबर को बहुत प्रमुखता से उठाया गया था।
जिसका असर यह हुआ कि तुरंत अगले ही दिन क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया,तो वहीं लीक कर रहे पानी टंकी पर संबंधित विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों का निरीक्षण करने के लिए जमावड़ा लग गया
और तुरंत लीकेज बंद करने का उपाय किया जानें लगा।अब पानी टंकी का लीकेज कैसे ठीक होगा,यह संबंधित विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है।आम जनता तो शुद्ध पेयजल का इंतजार कर रही है और इंतजार कब समाप्त होगा यह शासन के उपर निर्भर करता है।