Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के एसकेएस मॉडर्न स्कूल कैलावर में सात दिवासीय नाइट सीसीसीएल 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शनिवार की देर शाम एसकेएस स्कूल सुपर किंग्स कैलावर व ड्रीम गुरुकुल इंडियन मुगलसराय के बीच खेला गया।इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एसकेएस स्कूल सुपर किंग्स कैलावर व ड्रीम गुरुकुल इंडियन मुगलसराय के बीच खेला गया ।इसमें टॉस जीतकर एसकेएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 53 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम गुरुकुल मुगलसराय की टीम ने सात ओवर में मंत्र 47 रन पर ऑल आउट हो गई। अंपायर के भूमिका में गोविंद यादव व राहुल रहे। मैच का उद्घाटन के दौरान नेता द्वय ने कहा कि ग्रामीण अंचल में उजाले के बीच इस तरह का नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों को खेल के प्रति जगाने का काम किया जा रहा है। इसी खेत खलियान व मिट्टी से खेल कर हमारे होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी कैरियर बनाने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है ‌।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, प्रभात यादव, संजय यादव, राकेश, शेरू यादव ,किशन सिंह,अतुल सिंह,रामजन्म सिंह,अरविंद सिंह,सारिका दुबे,डिंपल सिंह, अंकित पांडेय सहित तमाम सम्मानितगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: