![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735284983-whatsapp_image_2024-12-26_at_8.45.42_pm.jpg)
धानापुर थाना क्षेत्र के सकरारी गांव के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर और पिकप से नौ गोवंश बरामद किया। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। और एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो अन्य पशु तस्कर फरार हो गए। एसओ महेश कुमार सिंह के मुताबिक पकड़ा गया पशुतस्कर बेहद क्रूर एवं शातिर है।
धानापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगवा चोचकपुर पीपा पुल से कुछ लोग गोवंशो को लाद कर वध हेतु बिहार की तरफ ले जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने धानापुर जमानियां रोड पर सकरारी गांव के सामने चेकिंग शुरू कर दिया।
इस बीच सामने से आ रही मारूति डिजायर कार दिखी। पुलिस ने जब चालक को रोकने का प्रयास किया तो वह कार छोड़कर भागने लगा। किंतु पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर उक्त कार चालक को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुसेन्द्र सोनकर पुत्र स्व दुर्बल सोनकर निवासी आगापुर राजापुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के रुप में हुई। पुलिस ने कार के अंदर से दो राशि गोवंश बरामद किया।
वहीं चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूर पहले खड़ी अज्ञात पिकअप वाहन दिखी। जिस पर नम्बर प्लेट नही लगा है। उक्त पिकअप से 7 गोवंश बरामद हुए। गिरफ्तार पशु तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पशु तस्कर ने बताया कि पिकअप में 7 तथा स्विफ्ट डिजायर के अन्दर लदे 2 गोवंश है। जिन्हें हम लोग वध के लिए बिहार ले जा रहे थे। क्योंकि बिहार मे गोवंशों का अच्छा पैसा मिल जाता है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसओ महेश कुमार सिंह, एसआई प्रेम शंकर यादव, केके उपाध्याय, सुरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल परमात्मा पाण्डेय, संजय सोनकर, कानस्टेबल अमित कुमार यादव आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी