![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728719674-whatsapp_image_2024-10-11_at_10.05.37_pm.jpg)
चहनियां।चंदौली प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के नौवें दिन घरों में कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
ग्रामीण अंचल से माता रानी के रूप में नव लड़कियां तथा तीन भैरव बाबा के रूप में एक लड़का बुलाकर उनका पांव पखारा गया
और श्रृंगार कर भोजन कराया गया । तत्पश्चात दक्षिणा देकर विधिवत बिदाई दी गई। महिलाओं द्वारा देवी गीत गाया गया
रिपोर्ट आलिम हाशमी