चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा क्षेत्र के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण एडियो पंचायत सकलडीहा बजरंगी पांडेय ने कर व्यवस्था देखने का काम किया।
शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर बुधवार को कक्षा 1 से 3 तक व गुरुवार को चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं का ओएमआर शीट के माध्यम से समस्त विद्यालय में परीक्षा आयोजित कर शैक्षणिक गुणवत्ता आंकने का काम किया गया।
परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 से 11:30 तक किया गया था। इसमें ब्लॉक स्तर से निरीक्षण व व्यवस्था की देखरेख की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को सौंपी गई थी। गुरुवार को एडियो पंचायत बजरंगी पांडेय द्वारा क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरी, सदलपुरा, तारापुर सहित तमाम विद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ व्यवस्था देखने व पर रखने
का काम किया। पूछे जाने पर इन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति गुणवत्ता जांचने व परखने के तहत इस परीक्षा का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट आलिम हाशमी