![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738410146-WhatsApp_Image_2025-02-01_at_17.16.10_5974bfc8.jpg)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवां बजट पेश करेंगी
। सुबह 8:45 बजे वह अपने आवास से वित्त मंत्रालय पहुंची।
इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन जाएंगी। वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपेंगी।
इसके बाद संसद में सुबह 11 बजे वित्तमंत्री का भाषण शुरू होगा।
पिछले चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह, ये बजट भी पेपर लेस होगा