वाराणसी। निषाद समाज द्वारा महाराज निषाद राज गुह्य की शोभा यात्रा चितरंजन पार्क दशाश्वमेध घाट से चलकर शिवाला पर जयंती धूमधाम से मनाई गई।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713093039-996665977.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713092864-1696264819.jpeg)
विकासशील इंसान पार्टी VIP के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी सैकड़ो की तादात में वीआईपी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713092877-1466521771.jpeg)
जिला अध्यक्ष ने निषाद राज गुह्य के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात निषाद समाज के लोगों ने महाराज को माल्यार्पण एवं आरती कर याद किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713092902-1280251776.jpeg)
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वीआईपी पार्टी जिला अध्यक्ष वाराणसी सुचित कुमार साहनी ने कहा कि निषाद समाज शिक्षित और संगठित हो। महाराज निषाद गुह्य राज भगवान राम के मित्र व श्रृंगेश्वर के राजा थे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713092917-1376013616.jpeg)
उस समय निषाद समाज आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से काफी समृद्धि था, लेकिन आज यक समाज उपेक्षा का शिकार है।
वही समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के लोगों का आह्वान किया। उन्होंने महाराज गुह्य राज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713092946-1479420060.jpeg)
निषाद समाज के एकता राजनैतिक भागीदारी व शिक्षा पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर प्रमोद माझी नाविक संघ अध्यक्ष, गोपाल निषाद
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713092961-2020078232.jpeg)
निषादराज मंदिर अध्यक्ष, दीपक साहनी, राजेश निषाद, राजकुमार कुमार साहनी, सागर सिंह, रजनीश राय, गोविंद साहनी, विक्रमादित्य
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713093135-1501153202.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713092981-2021188384.jpeg)
निषाद, दर्शन निषाद, विनोद निषाद, धनंजय साहनी, बृजभूषण साहनी, हरिशंकर निषाद, अयोध्या प्रसाद निषाद के अलावा सैकड़ो की
जनसंख्या में निषाद समाज व वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता के लोग मौजूद रहे।साभार
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713092998-1168689017.jpeg)