चंदौली जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई
बैठक के दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।
उन्होंने निर्वाचन लड़ रहे सभी राजनीतिक दलों के लोगों से कहा कि मतदान के दिन मतदान शुरू होने से पहले पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में माक पोल प्रात: 07 बजे से पहले करा लिया जाय।
मतदान के दिन प्रत्याशियों को जो भी वाहन अनुमन्य होंगे, उसके लिए आपको पहले से परमिशन लेनी होगी।
स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को जमा करते समय आप लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्याययिक के एस पांडेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधिगण उपास्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल सिंह