![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735290505-whatsapp_image_2024-12-26_at_9.51.48_pm.jpg)
वाराणसी। सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह के दोनों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की याद में गुरूवार को महमूरगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय केशव निलय में वीर बाल दिवस मनाया गया। सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
अमर शहीद दोनों वीर बालकों, बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह, के बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में भाई नरिन्दर सिंह,भाई सुरिन्दर सिंह,भाई लवप्रीत सिंह ने शबद कीर्तन किया। कार्यक्रम में गुरूद्वारा गुरूबाग के सचिव डॉ हरमिंदर सिंह दुआ ने मुगलकाल में धर्म और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए सिख गुरूओं के संघर्ष और साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत का विस्तार से उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि दुनिया में सिख धर्म ने जितनी शहादत दी उतना किसी धर्म ने नही दिया। कार्यक्रम में मुख्य सेवादार गुरूद्वारा प्रबंध समिति के परमजीत सिंह अहलूवालिया,गुरूद्यारा गुरूबाग के प्रबंधक दलजीत सिंह,गुरूबाग गुरूद्यारे के मुख्य ग्रंथी रंजीत सिंह ने भी गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेन्द्र जायसवाल,काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश,लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा,सिख समाज के सतनाम सिंह धुन्ना,रोहित कपूर,वैभव कपूर,शमी खत्री आदि की खास मौजूदगी रही।
—9 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी
9 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को साहिबजादों (गुरु गोविंद सिंह के बेटों) के साहस और न्याय की उनकी खोज को श्रद्धांजलि के रूप में 'वीर बाल दिवस' राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा।