Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। श्रावण मास में जहां एक ओर कांवर यात्रा का उल्लास चरम पर है, वहीं दूसरी ओर लोहता पुलिस की मानवीय पहल चर्चा का विषय बन गई है। मुढैला तिराहे पर पुलिस द्वारा कांवरियों के लिए फलाहार, शीतल पेयजल, फल-फूल और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं को न केवल आराम की सुविधा दी गई, बल्कि उन्हें ससम्मान सेवा भी प्रदान की गई।
इस सेवा कार्य में उपनिरीक्षक अजय राय, उपनिरीक्षक रवि गौड़, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने निस्वार्थ भाव से योगदान दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य से जहां कांवरियों को राहत मिली, वहीं आम जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि भी मजबूत हुई है।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने लोहता पुलिस की इस पहल की सराहना की है। सावन में सुरक्षा के साथ-साथ सेवा का ऐसा समर्पित उदाहरण पुलिस और समाज के बीच सौहार्द की मिसाल बन रहा है।

इस खबर को शेयर करें: