![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713330563-5eeccfbd-fe8a-45f4-be98-bccaa5424846.jpg)
चंदौलीः उत्तर प्रदेश शासन से नामित वाराणसी मण्डल के नोडल अधिकारी ( अपर निदेशक ग्रेड 2 आजमगढ़ ) डॉ. एस के रावत द्वारा अस्थायी गोआश्रय स्थल पपौरा का स्थलीय निरीक्षण किया ।
गोआश्रय में संरक्षित गोवंश की टैंगिंग का भौतिक सत्यापन का कार्य मुख्य पशुचिकित्साधिकारी चन्दौली की उपस्थिति में किया गया । इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वहां उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को गोवंशों के लिए भूसा ,चारा,दाना आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया । पशु चिकित्साधिकारी चहनियां को गोवंशों के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल सिनिश्चित करने,गोशाला पर नियुक्त गोपालक,केयर टेकरो को साफ सफाई एवं समुचित दीखरेख को निर्देशित किया । इस दौरान कहा कि गोआश्रय स्थल पर किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी । यहां व्यवस्था तो ठीक है किन्तु इसे और सुधारने की जरूरत है ।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713330546-1799733516.jpg)
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर के सिंह,पशु चिकित्साधिकारी चहनियां डॉ. मनोज कुमार,पशु धन प्रसार अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव,ग्राम प्रधान शमशेर राम,ग्राम विकास अधिकारी प्रेम चन्द्र सहित कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी