![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714375999-whatsapp_image_2024-04-29_at_10.47.58_am.jpg)
यूपी की जौनपुर, आजमगढ़ समेत 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इन सीटों पर मतदान 25 मई को होगा। छठे चरण के लिए 6 मई तक नामांकन और 9 मई को नाम वापसी हो सकेगी।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714375889-121397934.jpeg)
पूर्वांचल की बात करें तो जौनपुर जिले के जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट, आजमगढ़ में लालगंज और आजमगढ के अलावा भदोही जिले की कुल 5 लोकसभा सीटों पर आज से नामांकन शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
कृपाशंकर सिंह और बीपी सरोज करेंगे नामांकन