अयोध्याः वर्ष 2023 नवंबर व दिसंबर का अयोध्या बार एसोसिएशन का होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया दो दिन चली। जिसमें नामांकन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर तक रही। और अयोध्या बार एसोसिएशन के सभी पदों पर सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया।
वहीं नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 2017-18 में रहे पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने भी अपना नामांकन किया। और बताया कि मैं पूर्व में बार एसोसिएशन का अध्यक्ष रह चुका हूं। और लोगों ने मेरा कार्यकाल देखा है मैं अधिवक्ता भाइयों के साथ हमेशा उनके हक के लड़ाई लड़ने का कार्य किया है। और अभी अधिवक्ता भाइयों की हड़ताल की सबसे बड़ी समस्या है। हड़ताल पर रोक लगेगी यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वही जनार्दन दुबे ने भी अध्यक्ष पद के लिए एक सेट में अपना नामांकन किया। और बताया कि हमारी प्राथमिकता है वकालत खाना हमारा दुरुस्त रहे।पुस्तकालय अच्छा हो अधिवक्ता भाइयों के बैठने के लिए शैड की व्यवस्था हो और मल्टीनेशनल एक स्टोरी मिले जिससे अधिवक्ता भाइयों को बैठाने में कोई दिक्कत ना रहे। और सभी अधिवक्ता भाइयों से अपील किया कि हमको हमारा समर्थन करें। वही महामंत्री पद के लिए विनोद सिंह ने भी अपना नामांकन दो सेट में किया और बताया कि अधिवक्ता भाइयों की हर समस्या में हमेशा खड़े रहेंगे संघर्ष करेंगे अधिवक्ता भाई हमको अपना समर्थन दें। वही संयुक्त मंत्री तृतीया के लिए सत्य प्रकाश पाल ने भी अपना नामांकन किया और बताया कि मैं अधिवक्ता भाइयों के हित के लिए कार्य करूंगा।अजय कुमार दुबे ने अध्यक्ष पद के लिए एक सेट में नामांकन किया और बताएं कि मेरी प्राथमिकता है कि हम यहां जो वातावरण हैं अधिवक्ताओं को स्वच्छ वातावरण देंगे। वकालत के लिए अधिवक्ता भाइयों की प्रमुख समस्या है हड़ताल से पीड़ित है उसमें रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा। कार्य दिवस की संख्या बढ़ाई जाएगी।
जो प्राथमिकता में जो कार्य रुके होंगे उनको पूरा किया जाएगा।वही अयोध्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा व कार्यकारिणी सदस्य शैलेश चंद्र पांडे ने बताया कि यह चुनाव मिड टर्म में नवंबर और दिसंबर 2023 के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रहा है। एक रिट दायर हुई थी हाई कोर्ट में सूर्य भान बनाम बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश उसके अनुपालन में यह एक तरह से मिड टर्म चुनाव हो रहा है।
इसमें दो दिन का नामांकन था कल और आज अब तक नामांकन में अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष,महामंत्री, संयुक्त मंत्री प्रथम, संयुक्त मंत्री द्वितीय,कार्यकारिणी A, कार्यकारिणी B, कार्यकारिणी C,के लिये सभी प्रत्याशियों ने अभी तक अपना पर्चा भरा है। इसमें चुनाव की तारीख 6 नवंबर घोषित है। 7 तारीख को रिजल्ट डिक्लेयर करके हाई कोर्ट को सूचित करना है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई सभी प्रत्याशियों से हमने चुनाव के बारे में कहा कि ये चुनाव नवंबर और दिसंबर 2023 में 2 महीने का चुनाव है नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों से इस पर हमने सभी से एफिडेविट लिया है अगला चुनाव नई कार्यकारिणी आएगी वह अपने हिसाब से व्यवस्था करेंगी।
रिपोर्ट- सोनू चौधरी