Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को कैंप कार्यालय पर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। काशी जोन में आचार संहिता के उल्लंघन, अराजकतत्वों के खिलाफ नोटिस संबंधी कार्यवाही आदि की जानकारी ली। आचार संहिता लागू होने के बाद से काशी जोन में सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 10045 लोगों को नोटिस जारी की गई है।


अन्य कार्रवाई में 75 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई, 350 लीटर अवैध शराब, 11 अवैध असलहे बरामद किये गये। 3288 लाइसेंसी असलहे जमा कराये गये। एनबीडब्ल्यू में 176 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त ने कार्यवाही जारी रखने के लिए कहा। 10 वर्षों में चुनाव में गड़बड़ी या हिंसा या आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर निगरानी करने को कहा। हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर, माफिया व अन्य अपराधियों की हाजिरी लेने, उनकी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गांवों और मोहल्लों को थाने के एक-एक पुलिसकर्मियों को बांटें। वहां से हर सूचना वे पुलिसकर्मी चौकी, हल्का प्रभारी व थाना प्रभारी को देंगे। कहा कि वल्नरेबल मतदान केंद्र वाले क्षेत्र में नियमित मार्च किया जाए। आम जनता में विश्वास का भाव पैदा करें, ताकि अधिक से अधिक लोग घरों से निकलकर मतदान करें।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: