वाराणसी में जल्द ही 100 ई-बसें चलेंगी। जिससे लोगों का सफर सुगम होगा। वाराणसी में इस समय 100 सिटी ई-बसें चलाई जा रही हैं। अधिकारियों की मानें तो शासन की तरफ से जल्द ही 50 नई बसें मिलेंगी। जिससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही साथ शहर से ग्रामीण इलाकों को जोड़ा जाएगा। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी के अनुसार इनके चलने से पुरानी डीजल सिटी बसों को बंद किया जाएगा।
अप्रैल से वाराणसी में चलेंगी 100 सिटी ई-बसें
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी परशुराम पांडेय ने बताया- वाराणसी में यात्रियों के सुगम यातायात के लिए 50 सिटी ई-बसें और दो दर्जन डीजल सिटी बसें संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में शासन की मंशा के अनुरूप आगामी माह में वाराणसी को 50 ई-बसें और मिलने वाली हैं। जिनका संचालन अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के बेड़े में ऐसे में 100 बसें हो जाएंगी। जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा।
ग्रामीण इलाकों में संचालन की तैयारी
एमडी ने बताया- वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट की बसें अभी 7 रुट पर चल रहीं हैं। पिछले कुछ महीने से हमने कैंट से मुगलसराय की भी सेवा शुरू की है। जिसका रिस्पॉन्स कुंभ में काफी अच्छा रहा। नई बसें आने पर हमारी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने को होगी ताकि ग्रामीण लोगों को शहर आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अभी मिर्जामुराद चार्जिंग स्टेशन से बसें कैंट को जाती हैं। यहां से चौबेपुर, चोलापुर, बाबतपुर, मिर्जामुराद आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाती है।
कैंट रोडवेज पर चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार
सिटी ट्रासंपोर्ट के एमडी ने बताया- बसों की चार्जिंग के लिए अभी मिर्जामुराद में चार्जिंग स्टेशन है। इसके लावा कैंट रोडवेज परिसर में भी चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार है। हम जल्द ही अखरी और मढ़वा में भी चार्जिंग स्टेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर कर पाएं और समय भी कम लगे।

