![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725088068-whatsapp_image_2024-08-31_at_10.22.38_am.jpg)
डीडीयू नगर।डीडीयू मंडल यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में स्टेशनों पर यात्रियों हेतु टिकटिंग व्यवस्था को और सुविधाजनक बनाया जा रहा है।
इसके लिए मंडल के सभी स्टेशन पर यूटीएस तथा पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले डिवाइस लगाई गई है। क्यूआर कोड आधारित पेमेंट की सुविधा एकदम सरल एवं सुरक्षित है।
काउंटर पर टिकट बुक करते समय यात्री सुविधा अनुसार डिस्प्ले डिवाइस पर अपने टिकट के राशि भुगतान संबंधी क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
यह सुविधा टिकट काउंटरों पर मौजूदा कैश लेनदेन की सुविधा के अतिरिक्त सुविधा है। टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड आधारित पेमेंट सुविधा हो जाने से कैश या खुदरा पैसा न होने की दिक्कत से यात्रियों को मुक्ति मिलेगी।